यह ख़बर 25 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एफआईआई ने मई में किया शेयर बाजारों में 14,000 करोड़ रुपये का निवेश

मुंबई:

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में इस महीने अब तक 14,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विदेशी निवेशकों को उम्मीद है कि भाजपा की अगुवाई में सोमवार को शपथ लेने जा रही नई सरकार सुधारों को आगे बढ़ाएगी, इस वजह से वे निवेश बढ़ा रहे हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़े के मुताबिक एफआईआई ने 2 से 23 मई के दौरान 84,777 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 70,553 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस तरह शुद्ध रूप से उनका निवेश 14,224 करोड़ रुपये रहा। साथ ही विदेशी निवेशकों ने ऋण बाजार में 12,037 करोड़ रुपये का निवेश किया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी निवेशक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार पर बड़ा दाव लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि यह सुधार समर्थक होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निर्णायक जनादेशक के मद्देनजर विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय बाजारों में और निवेश की संभावना है।