यह ख़बर 24 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फेसबुक का तिमाही लाभ तीन गुना हुआ

न्यूयॉर्क:

फेसबुक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ तिगुना हो गया, जो वाल स्ट्रीट के उम्मीद से बेहतर है। कंपनी की विज्ञापन आय में 82 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। यह लगातार चौथी तिमाही रही जब कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया।

विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट ने बुधवार को कहा कि उसका लाभ 64.2 करोड़ डॉलर या 25 सेंट प्रति शेयर रहा, जो बीते साल की जनवरी-मार्च तिमाही के 21.9 करोड़ डॉलर या 9 सेंट प्रति शेयर के मुकाबले तिगुने से अधिक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समीक्षाधीन तिमाही में फेसबुक की आय 71 प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब डॉलर पहुंच गई, जो बीते साल की इसी अवधि में 1.46 अरब डॉलर थी।