यह ख़बर 19 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

फेसबुक का शेयर पहले दिन पेशकश मूल्य के करीब ही बंद

खास बातें

  • दिन के कारोबार के दौरान 45 डॉलर प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर सिर्फ 0.61 फीसदी चढ़कर 38.23 डॉलर पर बंद हुआ।
न्यूयॉर्क:

फेसबुक का शेयर बाजार में बहु-प्रतीक्षित प्रवेश उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और बगैर किसी भारी फेर-बदल के पेशकश मूल्य के आस-पास ही बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान 45 डॉलर प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर सिर्फ 0.61 फीसदी चढ़कर 38.23 डॉलर पर बंद हुआ।

मार्क जुकरबर्ग और फेसबुक में उनके सहयोगियों के लिए शुक्रवार का दिन उम्मीदों से भरा था। सबकी आंखें नैस्डैक पर टिकी थीं जहां ‘एफबी’ संकेतक के साथ कारोबार शुरू होना था। शेयर कारोबार शुरू होने के कुछ देर तक फेसबुक का शेयर अपने पेशकश मूल्य 38 डॉलर पर बरकरार रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

करीब आधे घंटे बाद शेयर करीब 11 फीसदी चढ़कर 42.05 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान फेसबुक का शेयर 45 डॉलर के उच्चतम स्तर और 38 डालर के निम्नतम स्तर पर रहा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 104.81 अरब डॉलर है। हालांकि इस शेयर से जुड़ी उम्मीद जल्दी ही टूटने लगी और शेयर वापस 38 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। फेसबुक का शेयर पहले दिन के कारोबार के दौरान 38.23 डॉलर पर बंद हुआ।