मई में निर्यात 15.46 फीसदी बढ़कर 37.3 अरब डॉलर हुआ, व्यापार घाटा 23.33 अरब डॉलर पर पहुंचा

2022-23 की अप्रैल-मई अवधि में आयात 42.35 प्रतिशत बढ़कर 120.81 अरब डॉलर का हो गया. इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 43.73 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 21.82 अरब डॉलर था.

मई में निर्यात 15.46 फीसदी बढ़कर 37.3 अरब डॉलर हुआ, व्यापार घाटा 23.33 अरब डॉलर पर पहुंचा

प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश से वस्तुओं का निर्यात (Export of Goods) मई में 15.46 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. यह निर्यात में पिछले 15 महीने की सबसे सुस्त वृद्धि है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहने से निर्यात बढ़ा है. हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा (Trade Deficit) भी बढ़कर 23.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

मई में आयात 56.14 प्रतिशत बढ़कर 60.62 अरब डॉलर रहा है. मई, 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल-मई, 2022-23 में 22.26 प्रतिशत बढ़कर 77.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दो महीने में निर्यात का आंकड़ा 63.05 अरब डॉलर रहा था.''

सरकार के प्रयास के बाद गेहूं, चीनी और चावल की कीमतों में हो रही है गिरावट : खाद्य सचिव

मई, 2022 में पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 91.6 प्रतिशत उछलकर 18.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात बढ़कर 5.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के समान महीने में दो अरब डॉलर रहा था. समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात बढ़कर 5.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मई, 2021 में 67.7 करोड़ डॉलर रहा था.

कुल मिलकार 2022-23 की अप्रैल-मई अवधि में आयात 42.35 प्रतिशत बढ़कर 120.81 अरब डॉलर का हो गया. इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 43.73 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 21.82 अरब डॉलर था.

अगले दो सप्ताह में दक्षिणी राज्यों में टमाटर की कीमतें होंगी स्थिर : केंद्रीय खाद्य सचिव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आंकड़ों को लेकर भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि सोने के आयात में वृद्धि के कारण व्यापार घाटा बढ़ा है, जो चिंता का विषय है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)