खास बातें
- कहा- छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा
- वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील से ई-कॉमर्स मार्केट में उछाल आएगा
- ई-कॉमर्स मार्केट मैं कॉम्पिटीशन से रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे
नई दिल्ली: नीति आयोग के वाइस चेयरमेन राजीव कुमार ने वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील को लेकर कहा है कि यह डील इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक बड़ा सिग्नल है कि भारत एक अच्छा और बड़ा बाज़ार है. इससे स्माल और मीडियम लेवेल के ट्रेडर्स पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में राजीव कुमार ने कहा कि वॉलमार्ट जैसा बड़ा प्लेयर भारत में 16 बिलियन डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगा. ये पूरी दुनिया के इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक बड़ा सिग्नल है कि भारत एक अट्रेक्टिव मार्केट है.
यह भी पढ़ें : वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर में खरीदी Flipkart की 77% हिस्सेदारी, सचिन बंसल छोड़ेंगे कंपनी
उन्होंने कहा कि प्रेस नोट 3 मैं लिखा है कि ई-कॉमर्स मैं बी2बी में 100% एफडीआई एलाउड है. इसी क्लॉज़ के तहत वॉलमार्ट ने निवेश किया है. इस डील से ई-कॉमर्स मार्केट में उछाल आएगा.
VIDEO : बाबा रामदेव की भी ई-कॉमर्स में एंट्री
राजीव कुमार ने कहा कि यह गलतफहमी फैलाई जा रही है कि इससे छोटे और मिडिल लेवेल के ट्रेडर्स पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ये कहना ग़लत है. ये बिजनेस डील बी2बी की है. इससे रोज़गार कम नहीं होंगे, और बढ़ेंगे. ई-कॉमर्स मार्केट मैं कॉम्पिटीशन से रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे.