नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने तेल उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का फ़ैसला तेल कंपनियों पर छोड़ दिया है। वहीं, पीटीआई के सूत्रों का कहना है कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि इससे तेल के दामों में वृद्धि नहीं होगी।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज़ टैक्स 2.25 रुपये प्रति लिटर बढ़ा दिया है। वहीं, डीज़ल पर एक्साइज़ टैक्स एक रुपये प्रति लिटर बढ़ा है।
बताया जा रहा है कि इस बदलाव से सरकार को 4000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।