खास बातें
- यूरोप की प्रमुख मनोरंजन नेटवर्क कंपनी आरटीएल ग्रुप अगले सप्ताह भारत के टेलीविजन बाजार में उतर रही है। कंपनी का पहला टीवी चैनल अगले सप्ताह शुरू होगा।
बर्लिन: यूरोप की प्रमुख मनोरंजन नेटवर्क कंपनी आरटीएल ग्रुप अगले सप्ताह भारत के टेलीविजन बाजार में उतर रही है। कंपनी का पहला टीवी चैनल अगले सप्ताह शुरू होगा।
जर्मन के अखबार हांडेलसबलाट ने सोमवार को खबर दी है कि यह चैनल 'बिग आरटीएल थ्रिल' मुंबई से शुरू हो रहा है। यह चैनल आरटीएल ग्रुप तथा रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क का संयुक्त उद्यम है।
रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलांयस ग्रुप की मनोरंजन कंपनी है।
रपट के अनुसार नए चैनल को उन 70 लाख घरों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है जहां हिंदी बोली जाती है। चैनल 5 नवंबर से शुरू हो रहा है और इसे केबल या सैटेलाइट के जरिए देखा जा सकेगा।