यह ख़बर 16 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बजट से पहले ही दिया झटका, ईपीएफ पर ब्याज दर घटाई

खास बातें

  • सरकार ने बजट से पहले एक बड़ा झटका दिया है। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ पर ब्याज 1.35 फीसदी घटा दिया है।
नई दिल्ली:

सरकार ने बजट से पहले एक बड़ा झटका दिया है। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ पर ब्याज 1.35 फीसदी घटा दिया है यानी ईपीएफ पर अब 9.5 फीसदी ब्याज की जगह 8.25 फीसदी ब्याज ही मिलेगा। ईपीएफ पर यह पिछले एक दशक में सबसे कम ब्याज दर है।

सरकार के इस फैसले से देश के पांच करोड़ लोगों पर असर पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक ईपीएफ में कटौती का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय ने रखा था जिस पर श्रम मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है। वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर में इस आधार पर बदलाव किए हैं कि ईपीएफओ कितना भुगतान कर सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com