अगली आवासीय योजना को पूरी तरह से ऑनलाइन करने पर विचार कर रही है DDA

अगली आवासीय योजना को पूरी तरह से ऑनलाइन करने पर विचार कर रही है DDA

प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी अगली आवासीय योजना को पूरी तरह ऑनलाइन करने पर विचार कर रहे हैं ताकि उसके मुख्यालय में फ्लैट के अकांक्षियों को लंबी कतारों से बचा जा सके।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अगली डीडीए आवासीय योजना को पूरी तरह ऑनलाइन बनाने पर बात चल रही है। पिछली बार हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन 10 लाख से अधिक आवेदन मिले थे, परंतु इस बार हम इसे पूरी तरह से ऑनलाइन बनाने के बारे में सोच रहे हैं।’’

डीडीए अगली आवासीय योजना दिसंबर में लाने की तैयारी में है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2016 की आवासीय योजना में करीब 11,000 फ्लैट होंगे। इनमें बड़ी संख्या में वे फ्लैट होंगे जो पहले उनके मालिकों ने वापस कर दिए। डीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार ने जनवरी, 2015 में कहा था कि ‘नयी योजना को 2014 की योजना से बड़ी होगी जिसमें कम से कम 24,660 एलआईजी फ्लैट होंगे।’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com