यह ख़बर 12 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रिजर्व बैंक की अपील, नोटों की माला न बनाएं

रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोट संप्रुभता का प्रतीक हैं

खास बातें

  • रिजर्व बैंक ने कहा कि नोट का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि यह संप्रभुता का प्रतीक है और लोगों को इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए तथा नोट की जीवन अवधि बढ़ाने में मदद करनी चाहिए।
मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय मुद्रा का सम्मान करें और इनका इस्तेमाल माला बनाने में या सामाजिक कार्यक्रमों में किसी के ऊपर न्योछावर करने में न करें, जैसा कि शादी और राजनीतिक रैलियों में एक आम रिवाज बन गया है।

आरबीआई ने कहा कि बैंक नोट का उपयोग माला बनाने, पंडाल या पूजा मंडप सजाने में या सामाजिक समारोहों में किसी के ऊपर न्योछावर करने में नहीं करें।

आरबीआई के मुताबिक ऐसा करने से नोट खराब हो जाते हैं और ये कम दिन तक चलते हैं। बैंक ने कहा कि नोट का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि यह संप्रभुता का प्रतीक है और लोगों को इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए तथा नोट की जीवन अवधि बढ़ाने में मदद करनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिजर्व बैंक ने कहा कि देश में स्वच्छ नोट की आपूर्ति करने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। बैंक ने लोगों से देश में स्वच्छ नोट नीति के पालन की कोशिश में मदद करने का आग्रह किया।