Dollar vs Rupee Rate: भारतीय रुपया कारोबार के दौरान 82.47 के उच्चस्तर और 82.72 अंक के निचले स्तर को छुआ.
नई दिल्ली: Dollar vs Rupee Rate:अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 82.51 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करने के फैसले के बाद रुपये में यह तेजी आई. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख तथा प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में तेजी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) 82.67 पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 82.47 के उच्चस्तर और 82.72 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 82.51 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.38 प्रतिशत घटकर 103.03 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स1.31 प्रतिशत बढ़कर 84.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 377.75 अंक की तेजी के साथ 60,663.79 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,559.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.