
Dollar vs Rupee: कल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 पर बंद हुआ था.
Dollar vs Rupee Rate: आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, 3 मार्च को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupees) 36 पैसे की मजबूती के साथ 82.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रुपये के मूल्य में तेजी आई है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया82.28 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.24 के स्तर पर पहुंच गया.
पिछले कारोबारी सत्र में यानी कल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 पर बंद हुआ था.
दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.13 प्रतिशत गिरकर 104.88 पर पहुंच गया.
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.39 प्रतिशत गिरकर 84.42 डॉलर प्रति बैरल पर था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे. इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.