Dollar vs Rupee Rate Today: आज कारोबार के दौरान रुपया 82.77 के उच्चस्तर और 82.88 के निचले स्तर पर पहुंच गया था.
नई दिल्ली: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) सात पैसे की तेजी के साथ 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है. ब्याज दरों में वृद्धि की चिंताओं के बीच कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट से रुपये के मूल्य में कमजोरी आई है. इसको लेकर बाजार के सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में डॉलर (Dollar) के कमजोर होने से रुपये (Rupees) की गिरावट पर ब्रेक लगा है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) 82.81 के सपाट स्तर पर खुला. यह कारोबार के अंत में सात पैसे के नुकसान के साथ 82.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान रुपया 82.77 के उच्चस्तर और 82.88 के निचले स्तर पर पहुंच गया था.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी के मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से निवेशकों को यह चिंता सता रही है कि फेडरल रिजर्व मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दर में एक बार फिर बढ़ोतरी करने का फैसला ले सकता है.
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.14 प्रतिशत घटकर 104.33 हो गया है. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स दो प्रतिशत बढ़कर 82.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 980.93 अंक टूटकर 59,845.29 के लेवल पर बंद हुआ है.एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FPI) गुरुवार के कारोबारी सत्र में पूंजी बाजार में खरीदार बने रहे. इस दौरान उन्होंने 928.63 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयरों की खरीदारी की है.