यह ख़बर 31 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डीएलएफ को चौथी तिमाही में 4.19 करोड़ रुपये का घाटा

खास बातें

  • जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी डीएलएफ का एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में 4.19 करोड़ रुपये रहा।
नई दिल्ली:

जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी डीएलएफ का एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में 4.19 करोड़ रुपये रहा। कमजोर बिक्री तथा अनुषंगी इकाइयों को नुकसान के कारण कंपनी को घाटा हुआ है। कंपनी ने तीन साल में अपने कर्ज में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 211.70 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

डीएलएफ समूह के मुख्य वित्त अधिकारी अशोक त्यागी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 15 प्रतिशत घटकर 2,225.55 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,616.78 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत घटकर 711.92 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1200.82 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के अनुसार, कमजोर बिक्री तथा अनुषंगी इकाइयों को नुकसान के कारण कंपनी को घाटा हुआ है।

आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध आय भी घटकर 7,772.84 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 9629.38 करोड़ रुपये थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान के अनुसार, कंपनी ने अगले तीन साल में अपने कर्ज में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है। 31 दिसंबर 2012 की स्थिति के अनुसार 21,350 करोड़ रुपये थी।