डीएलएफ प्रमुख की बेटी ने 450 करोड़ रुपये में दिल्ली के लुटियंस जोन में घर खरीदा : रिपोर्ट

डीएलएफ प्रमुख की बेटी ने 450 करोड़ रुपये में दिल्ली के लुटियंस जोन में घर खरीदा : रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी डीएलएफ के अध्यक्ष केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार ने सेंट्रल दिल्ली में 450 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है. उन्होंने यह घर निजी हैसियत से खरीदा है.

यह भूभाग करीब एक एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला है जो लुटियंस दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित है. इसकी बिक्री कमल तनेजा ने की है, जो रिएल्टी फर्म टीडीआई के प्रबंध निदेशक हैं.

30 सितंबर, 2016 की स्थिति के अनुसार रेणुका तलवार के डीएलएफ में 15.4 लाख शेयर हैं, जो करीब 0.09 प्रतिशत हिस्सेदारी को दर्शाता है. रेणुका के पति जीएस तलवार कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक हैं.

सूत्रों के अनुसार रेणुका तलवार ने इस संपत्ति को कुछ माह पूर्व सर्किल रेट से कहीं अधिक दर पर खरीदा. डीएलएफ और टीडीआई दोनों ही कंपनियों ने इस संपत्ति के सौदे के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com