यह ख़बर 22 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बजट के बाद महंगी हो सकती है डीजल कार

खास बातें

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने डीजल कारों पर 80 हजार रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है।
नई दिल्ली:

देश में डीजल कारों की कीमतों में 80 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने डीजल कारों पर 80 हजार रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है।

इसके अलावा मंत्रालय ने डीजल की खपत कम करने के लिए लिक्वीफाइड नेचुरल गैस पर इम्पोर्ट ड्यूटी में पांच फीसदी के छूट देने का भी प्रस्ताव भेजा है। मंत्रालय को उम्मीद है कि 2012−2013 के बजट में अगर वित्त मंत्रालय इन प्रस्तावों को शामिल कर लेता है, तो सरकार की रेवन्यू में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही देश में डीजल की खपत भी काफी कम होगी। यह प्रस्ताव किरीट पारिख कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com