यह ख़बर 27 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

देना बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • देना बैंक ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 238.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 42 फीसदी अधिक है।
मुंबई:

देना बैंक ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 238.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 42 फीसदी अधिक है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 168.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान बंक की कुल आमदनी बढ़कर 2,278.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,652.53 करोड़ रुपये रही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 457.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 307.74 करोड़ रुपये रहा था।