यह ख़बर 15 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

डीडीए के 25 हजार से ज्यादा फ्लैटों के लिए ड्रॉ सोमवार को, वेबसाइट पर होगा सीधा प्रसारण

नई दिल्ली:

डीडीए की महत्वाकांक्षी 'आवासीय योजना 2014' के तहत विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार से अधिक फ्लैटों के लिए सोमवार को ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें 10 लाख से अधिक आवेदकों की किस्मत का फैसला होगा।

डीडीए मुख्यालय 'विकास सदन' में सुबह साढ़े 11 बजे ड्रॉ निकाला जाएगा और अधिकारियों ने कहा कि कई सफल परीक्षणों के बाद तारीख का फैसला किया गया।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, डीडीए आवासीय योजना 2014 के लिए 17 नवंबर सुबह साढ़े 11 बजे ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके लिए तैयारियों की जांच करने के कई परीक्षण के बाद तारीख का फैसला किया गया।

डीडीए पहली बार एक समर्पित यूआरएल के माध्यम से इंटरनेट पर इस पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण करेगा। डीडीए के निदेशक (प्रणाली) वीएस तोमर ने कहा, हमने ड्रॉ के लिए एक समर्पित वेबसाइट (www.ddadrawlive.in) बनाई है और यू-ट्यूब के जरिये वेबकास्टिंग की बजाय हमने इस प्रक्रिया के लिए एक अलग विंडो बनाने का फैसला किया, जहां उपभोक्ता ऑनलाइन कार्यवाही का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com