कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर! 2015 के बाद सबसे महंगा हुआ

इससे सरकार का वित्तीय गणित बिगड़ने की आशंका बढ़ रही है साथ ही उद्योग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर! 2015 के बाद सबसे महंगा हुआ

कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर! 2015 के बाद सबसे महंगा हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • 68 डॉलर/बैरल पहुंचा कच्चा तेल
  • 2015 के बाद सबसे महंगा हुआ कच्चा तेल
  • कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगातार बढ़ रही हैं
नई दिल्ली:

कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगातार बढ़ रही हैं. कच्चे तेल की कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है जो 2015 के बाद कच्चे तेल की सबसे ज़्यादा कीमत है. इससे सरकार का वित्तीय गणित बिगड़ने की आशंका बढ़ रही है साथ ही उद्योग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

सरकार ने चालू वित्तीय साल में कच्चे तेल की कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि दिसंबर तक ये 54 डॉलर प्रति बैरल रहा है लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में अगर कीमतें कम नहीं हुईं तो प्रति बैरल सरकार का अनुमान 65 डॉलर तक जा सकता है.

VIDEO- क्या पेट्रोल होगा 80 रुपये के पार ?

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आयातकों और बैंकों की ओर से निरंतर डॉलर मांग बढ़ने के चलते उसके मुकाबले रुपया कल 20 पैसे की गिरावट के साथ एक सप्ताह के ताजा निम्न स्तर 63.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com