एक रुपये के नोट को छापने पर आता है 1.14 रुपये का खर्च

एक रुपये के नोट को छापने पर आता है 1.14 रुपये का खर्च

नई दिल्ली:

एक रुपये के नोट को छापने की लागत 1.14 रुपये बैठती है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। करीब 20 साल बाद एक रुपये का नोट फिर पेश किया गया है।

केंद्र सरकार के तहत सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन आफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) ने आरटीआई के जरिए पूछे गए सवाल पर कहा कि लागत आडिट से नोबताई जा सकती है। वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आडिट अभी चल रहा है।

आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को दिए जवाब में एसपीएमपीसीआईएल ने कहा कि रुपये की छपाई की अस्थाई या अनांकेक्षित लागत 1.14 रुपये है।

अग्रवाल ने बताया कि छपाई की ऊंची लागत की वजह से एक रपये के नोट की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी। इसी तरह दो रपये और पांच रपये के नोट की भी छपाई बंद की गई। अब एक, दो और पांच रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं।

अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2014 की गजट अधिसूचना के जरिए आखिरकार 6 मार्च, 2015 को एक रुपये का नोट नए सिरे से जारी किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि दूसरे करेंसी नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर हैं। अग्रवाल ने इस प्रतिगामी कदम की जांच की मांग की है।