Reported by BQ Prime, क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) जून 2022 के बाद पहली बार 30,000 डॉलर के पार कर गया. इस साल की शुरुआत के बाद Bitcoin की प्राइस में 80% से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही 2022 से क्रिप्टो रिलेटेड ब्लो-अप्स सीरीज के बाद इसने नुकसान को कुछ कम किया है. हालांकि नवंबर 2021 में अपने ऑल टाइम हाई से ये अभी भी 50% से ज्यादा नीचे है. तब इसकी वैल्यू 65,000 डॉलर के पार चली गई थी.