CNG Price Hike : 6 दिनों में तीसरी बार बढ़ गए सीएनजी के दाम, आज भी 2.50 रुपये हुई महंगी

CNG Price Hike : अप्रैल में यह दामों में तीसरी बढ़ोतरी है, वहीं पिछले महीने की शुरुआत से अबतक आठवीं बढ़ोतरी हो चुकी है. पिछले महीने से लेकर अबतक सीएनजी दिल्ली-एनसीआर में 9 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है.

नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल के दाम तो एक तरफ रुला ही रहे हैं, सीएनजी (compressed natural gas) के दामों ने अलग फजीहत कर रखी है. बुधवार यानी 6 अप्रैल, 2022 को सीएनजी के दामों में फिर से बढ़ोतरी की गई है. गैस सप्लाई कंपनियों ने आज प्रति किलोग्राम पर सीएनजी के दाम 2.50 रुपये बढ़ाए गए हैं. उल्लेखनीय बात ये है कि दिल्ली में Indraprastha Gas Ltd (IGL) की तरफ से पिछले छह दिनों में तीन बार सीएनजी मंहगी की जा चुकी है. आईजीएल की घोषणा के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 6 बजे से सीएनजी के नए दाम लागू हो चुके हैं.

पिछले एक महीने में आठवीं बढ़ोतरी

आईजीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दामों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 64.11 रुपये से बढ़कर 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गई है.

बता दें कि अप्रैल में यह दामों में तीसरी बढ़ोतरी है, वहीं पिछले महीने की शुरुआत से अबतक आठवीं बढ़ोतरी हो चुकी है. पिछले महीने से लेकर अबतक सीएनजी दिल्ली-एनसीआर में 9 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है.

इसके पहले 1 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी. उस दिन पीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए थे. पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़े थे. फिर 4 अप्रैल को दामों में सीधे ढाई रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई.

ये भी पढ़ें: सोना सुस्ती के बावजूद 51,400 के ऊपर, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, ये हैं ताज़ा रेट

IGL की बढ़ी है लागत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की खुदरा बिक्री करती है. आईजीएल घरेलू फील्ड से प्राकृतिक गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है. सरकार ने 31 मार्च, 2022 को स्थानीय फील्ड से उत्पादित गैस की कीमत 2.9 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 6.10 अमेरिकी डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल इकाई कर दी थी. उद्योग सूत्रों का कहना है कि इससे आईजीएल की लागत बढ़ गई है, और कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी. सीएनजी की कीमत विभिन्न शहरों में अलग-अलग है. इसका कारण वैट (मूल्य वर्धित कर) जैसे स्थानीय करों का प्रभाव है.