यह ख़बर 28 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सीके बिड़ला हिंदुस्तान मोटर्स के चेयरमैन पद से हटे

कोलकाता:

सीके बिड़ला हिंदुस्तान मोटर्स लि. के चेयरमैन पद से हट गए हैं। वित्त वर्ष 18 महीने किए जाने के लिए कंपनी की सालाना आम बैठक के दो दिन बाद उन्होंने यह निर्णय किया है।

कंपनी की एजीएम के बाद बिड़ला ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब नहीं दिया था। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तम बोस ने कहा कि नकदी की कमी के कारण दैनिक परिचालन के लिहाज से यह कंपनी के लिये बेहद कठिन समय है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के बयान के अनुसार इस निर्णय के पीछे बिड़ला की सोच यह है कि इससे रणनीतिक निवेशकों के प्रवेश का रास्ता साफ होगा। इससे पहले, हिंदुस्तान मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह अपने दो कारखानों उत्तरपारा और चेन्नई इकाइयों के लिए रणनीतिक तथा वित्तीय निवेशकों के साथ चर्चा कर रही है। कंपनी के बयान के अनुसार संभावित वैश्विक सहयोगियों ने इसमें रूचि दिखाई है।