खास बातें
- अग्रणी दवा विनिर्माता कंपनी सिप्ला ने सुभानु सक्सेना को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाने की घोषणा की है। सक्सेना 1 फरवरी, 2013 से अपना कार्यभार संभालेंगे।
बेंगलुरु: अग्रणी दवा विनिर्माता कंपनी सिप्ला ने सुभानु सक्सेना को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाने की घोषणा की है। सक्सेना 1 फरवरी, 2013 से अपना कार्यभार संभालेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि सक्सेना के पास 25 साल का अनुभव है। उन्होंने सिटीकार्प, द बोस्टन कंस्लटिंग ग्रुप और पेप्सिको जैसी कंपनियों के साथ काम किया है। इससे पहले सक्सेना ने नोवार्तिस फार्मा में वैश्विक उत्पाद रणनीति और वाणिज्यिक गतिविधियों से जुड़े दल का नेतृत्व किया है।
सक्सेना ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक और फ्रांस स्थित आईएनएसईएडी से एमबीए की पढ़ाई की है। सक्सेना ने कहा, सिप्ला ने कई मील के पत्थर हासिल किए हैं, लेकिन अवसर और क्षेत्र के लिहाज से अभी कई क्षेत्र बचे हुए हैं।