यह ख़बर 08 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ऊंची ब्याज दर, बढ़ती लागत उद्योग के लिए चिंताजनक : सीआईआई

खास बातें

  • उत्तर क्षेत्र में उद्योग के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ऊंची ब्याज दरें और कच्चे माल की बढ़ती लागत है। सीआईआई के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
चंडीगढ़:

उत्तर क्षेत्र में उद्योग के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात ऊंची ब्याज दरें और कच्चे माल की बढ़ती लागत है। सीआईआई के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।

सीआईआई के ताजा कारोबारी परिदृश्य सर्वेक्षण में कहा गया है कि उद्योग की तीसरी प्रमुख चिंता सुधारों का रुकना है। साथ ही मुद्रा जोखिम और अकुशल श्रम एक और बड़ी चिंता है।

सर्वेक्षण में शामिल 34 फीसद लोगों का कहना है कि इस साल मुद्रास्फीति 9 प्रतिशत को पार कर जाएगी। 2011-12 में 29 फीसद लोगों ने यह बात कही थी। ऐसे में अर्थव्यवस्था में ऊंची मुद्रास्फीति की संभावना बनी हुई है, जो चिंता की बात है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सर्वेक्षण में उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित केंद्र शासित चंडीगढ़ के 54 संगठनों को शामिल किया गया। हालांकि अप्रैल जून की तिमाही में कारोबारी परिस्थितियों को लेकर परिदृश्य में मामूली सुधार देखा गया।