कूलपैड ने 7777 रुपये में 'नोट 5 लाइट सी' उतारा

इस स्मार्टफोन में पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, आठ मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा है.

कूलपैड ने 7777 रुपये में 'नोट 5 लाइट सी' उतारा

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी कूलपैड ने शुक्रवार को 'नोट 5 लाइट सी' 7,777 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा, जोकि कंपनी का पहला ऑफलाइन उत्पाद है. इस स्मार्टफोन में पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, आठ मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा है. कूलपैड के भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद ताजुद्दीन ने एक बयान में कहा, "सस्ती कीमत पर हमने एक उच्च स्पेशिफिकेशन वाला उत्पाद लांच किया है, जिसकी हमारे प्रशंसक उम्मीद करते हैं. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 210, 1.1 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ दो जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : जियोनी का नया स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें- क्या है खासियत

ताजुद्दीन ने आगे कहा, "ऑनलाइन स्पेस में बेस्टसेलर बनने के बाद हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 'नोट 5 लाइट सी' को हमने ऑफलाइन बाजार में विस्तार करने के लिए लांच किया है. 'नोट 5 लाइट सी' पांच अगस्त से 'ग्रे' और 'गोल्ड' दो रंगों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


Video : अलगाववादी नेताओं पर आरोप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इनपुट : आईएनएस