खास बातें
- चीन ने तकनीक की दुनिया में एक अहम पड़ाव पर पहुंचते हुए दुनिया में पर्सनल कंप्यूटर के सबसे बड़े उपभोक्ता का दर्जा पा लिया है।
सान फ्रांसिस्को: चीन ने तकनीक की दुनिया में एक अहम पड़ाव पर पहुंचते हुए साल के दूसरे चार महीनों के दौरान दुनिया में पर्सनल कंप्यूटर के सबसे बड़े उपभोक्ता का दर्जा पा लिया है। आईडीसी के नए बाजार शोध में यह जानकारी दी गई है। कंप्यूटर निर्माताओं ने साल के दूसरे चार महीनों के दौरान लगभग एक करोड़ 85 लाख कंप्यूटर बनाए, जबकि अमेरिका में इस दौरान यह संख्या एक करोड़ 77 लाख रही। आईडीसी ने संभावना व्यक्त की है कि हालांकि पूरे साल के दौरान इस श्रेणी में अमेरिका के ही सबसे ऊपर रहने की संभावना है, लेकिन अमेरिका अगले साल यह दर्जा खो सकता है।