यह ख़बर 28 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

चिदंबरम पर सुनवाई आज भी रहेगी जारी

खास बातें

  • 2−जी मामले में पी चिदंबरम की भूमिका की सीबीआई जांच कराने की याचिका पर चल रही सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी।
New Delhi:

2−जी मामले में पी चिदंबरम की भूमिका की सीबीआई जांच कराने की याचिका पर चल रही सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। सीबीआई ने एक बार फिर साफ किया है कि चिदंबरम की जांच की कोई जरूरत नहीं है। उसका कहना है कि सारे मामले की जांच पहले ही हो चुकी है इसलिए नए सिरे से जांच की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही केन्द्र और सीबीआई का ये भी कहना है कि स्वामी की याचिका पर सिर्फ ट्रायल कोर्ट गौर कर सकती है जहां इस घोटाले की सुनवाई चल रही है। दूसरी ओर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई वित्त मंत्रालय की वो चिट्ठी भी कोर्ट में पेश की है जिसमें कहा गया है कि चिदंबरम चाहते तो ए राजा को 2001 की कीमत पर स्पेक्ट्रम बेचने से रोक सकते थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com