LPG, GST, दवाएं और हवाई किराए, आज से लागू हुए ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर निवेश की कुछ योजनाओं तक, आज से कुछ ऐसे बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. तो आइए जानते हैं, इन बदलावों के बारे में.

LPG, GST, दवाएं और हवाई किराए, आज से लागू हुए ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

जो पहले से तय था, वही हुआ. इनकम टैक्‍स रिटर्न के लिए सरकार ने आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई. यानी आज से ITR फाइल करने वालों को जुर्माना देना होगा. आज से नए महीने, अगस्‍त की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ फाइनेंशियली कुछ बड़े बदलाव भी आज से लागू हो गए हैं.

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर निवेश की कुछ योजनाओं तक, आज से कुछ ऐसे बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. तो आइए जानते हैं, इन बदलावों के बारे में.

LPG सिलिंडर हुआ सस्‍ता
19 किलो वाला कमर्शियल सिलिंडर एक बार फिर सस्ता हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने इसकी कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी कर दी है. IOC की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में इसकी कीमत 1,780 रुपये से घटा कर 1,680 रुपये कर दी गई है. मुंबई में कमर्शियल सिलिंडर की नई कीमत 1640.50 रुपये, कोलकाता में 1802.50 रुपये और चेन्नई में 1852.50 रुपये है. हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ATF महंगा, हवाई किराये बढ़ेंगे!
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों में 7728 रुपये प्रति किलो की भारी भरकम बढ़ोतरी कर दी है. इसका सीधा असर हवाई किरायों पर देखने को मिल सकता है. एयरलाइंस महंगे ATF को ग्राहकों ट्रांसफर करने के लिए किराया महंगा कर सकती हैं.  दिल्ली में 1 अगस्त से ATF के दाम 98,508.26 रुपये हो गये हैं. मुंबई में ATF के दाम 92,124.13 रुपये प्रति किलो और कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये, चेन्नई में 1,02,391.64 रुपये प्रति किलो हैं.

GST का ई-इनवॉयस अनिवार्य
आज यानी 1 अगस्त से उन कंपनियों के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक इनवॉयस अनिवार्य हो जाएगा, जिनके B2B ट्रांजैक्शन की वैल्यू 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके पहले ई-इनवॉयस सिर्फ उन कंपनियों के लिए ही जरूरी था, जिनका सालाना टर्नओवर 10 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा होता था.

300 दवाओं के लिए QR कोड अनिवार्य
आज से 300 दवाओं के लिए QR कोड अनिवार्य होगा, ये दवाएं वो हैं जिनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. इस पहल से दवाओं के बारे में कई तरह की जानकारियां मिल सकेंगी, जैसे- दवा नकली तो नहीं, क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता तो नहीं किया गया है. मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस और बैच नंबर जैसी जानकारियां भी ग्राहक को मिल सकेंगी.

ITR फाइलिंग पर लगेगा जुर्माना
इनकम टैक्‍स विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई तय की थी. आज से इसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा. देर से ITR फाइल करने पर जुर्माना आपकी सैलरी के हिसाब से लगता है.

31 दिसंबर 2023 तक अधिकतम 5000 रुपये के जुर्माने के साथ ITR फाइल किया जा सकेगा. जिस व्यक्ति की टैक्‍सेबल इनकम 5 लाख से ज्यादा नहीं है, उन्‍हें लेट फीस के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, इससे अधिक टैक्‍सेबल इनकम वाले लोगों को 5000 रुपये तक का भुगतान करना होगा.

दूध के दाम में बढ़ोतरी
कर्नाटक सरकार ने राज्य में बिक्री होने वाले नंदिनी दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है. ये निर्णय 1 अगस्त यानी आज से लागू है. बता दें कि नंदिनी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के प्रोडक्ट्स का ब्रांड नाम है. दूध के दाम बढ़ने से कर्नाटक के रहवासियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

अब बात करते हैं निवेश से जुड़ी कुछ स्‍कीम्‍स के बारे में.

SBI अमृत कलश स्कीम
सरकारी बैंक SBI की अमृत कलश (SBI Amrit Kalash Scheme) स्‍कीम में निवेश की अंतिम तारीख 15 अगस्त, 2023 है. इस स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश पर ग्राहकों को 7.1% की दर से ब्‍याज मिलेगा. वहीं, वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 7.6% की दर से ब्याज की पेशकश की गई है. इस FD स्कीम में प्री-मैच्योर विड्रॉल और लोन लेने की सुविधा भी है.

इंडियन बैंक की स्पेशल FD
इंडियन बैंक की स्पेशल FD स्‍कीम 'IND SUPREME 300 DAYS' 1 अगस्‍त से लॉन्च की गई है. इसमें 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ तक के निवेश पर आकर्षक ब्याज मिलेगा. ये स्‍कीम 31 अगस्त 2023 तक के लिए है. इस स्‍कीम में इंडियन बैंक 7.05% ब्‍याज देगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% की दरों से ब्‍याज की पेशकश की गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IDFC अमृत महोत्‍सव बैंक FD
इस बैंक ने भी अमृत महोत्‍सव FD स्‍कीम लॉन्‍च की है. ये FD, 375 दिनों और 444 दिनों के लिए है, जिसमें निवेश करने का आखिरी मौका 15 अगस्‍त होगा. 375 दिन की FD पर 7.60% की दर से ब्याज मिलेगा, वहीं 444 दिन की FD पर 7.75% की दर से ब्‍याज मिलेगा.