वोडाफोन 3G सिम को बदलें 4G में : इन कैब प्रोवाइडर्स से कंपनी का करार

कंपनी ने इसके लिए तकरीबन 500 कैबों में 4जी सिम डिस्पेंसर लगाए हैं. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह डिस्पेंसर दोनों तरह (प्रीपेड और पोस्टपेड) की सिम बदलने में सक्षम हैं.

वोडाफोन 3G सिम को बदलें 4G में : इन कैब प्रोवाइडर्स से कंपनी का करार

वोडाफोन 3जी सिम बदलें 4जी में... प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • दिल्ली-एनसीआर में मेरू, ईजी और मेगा कैब्स से वोडाफोन का करार
  • यात्री अपने वोडाफोन 3जी सिम को 4जी में बदल सकते हैं
  • 500 कैबों में 4जी सिम डिस्पेंसर लगाए हैं
नई दिल्ली:

दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में मेरू (Meru), ईजी (Easy) और मेगा (Mega) कैब्स के साथ करार किया है जिसके तहत इन कैबों में सवारी करने वाले यात्री अपने वोडाफोन 3जी सिम को 4जी में बदल सकते हैं.

कंपनी ने इसके लिए तकरीबन 500 कैबों में 4जी सिम डिस्पेंसर लगाए हैं. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह डिस्पेंसर दोनों तरह (प्रीपेड और पोस्टपेड) की सिम बदलने में सक्षम हैं.

यात्री अपनी सिम को मुफ्त में बदल सकते हैं और वोडाफोन प्रीपेड उपभोक्ताओं को 10 दिन के लिए मुफ्त 4जी डाटा भी उपलब्ध कराएगी. साथ ही पोस्टपेड ग्राहकों को अगले बिल आने तक 4जी डाटा देगी. कंपनी के दिल्ली एनसीआर के कारोबार प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा कि यह सुविधा एक महीने तक चलेगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com