खास बातें
- केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार मंगलवार से 20 जिलों में लाभार्थियों को सीधे उसके बैंक खाते में सब्सिडी के भुगतान की योजना शुरू करेगी। नकद सब्सिडी भुगतान योजना के दायरे में कुल 26 योजनाओं को शामिल किया जाना है। 1 जनवरी से
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार मंगलवार से 20 जिलों में लाभार्थियों को सीधे उसके बैंक खाते में सब्सिडी के भुगतान की योजना शुरू करेगी।
नकद सब्सिडी भुगतान योजना के दायरे में कुल 26 योजनाओं को शामिल किया जाना है। 1 जनवरी से सात योजनाओं में इसे लागू किया जाएगा।
विभिन्न योजनाओं में भुगतान करने की तिथि के अनुसार नकद सब्सिडी भुगतान योजना को लागू किया जाएगा।
चिदम्बरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार मार्च की शुरुआत तक 43 जिलों में इसे लागू करेगी।
उन्होंने कहा, "1 फरवरी को योजना 11 और जिलों में लागू की जाएगी जबकि 1 मार्च को यह 12 अन्य जिलों में शुरू होगी।" उन्होंने साथ ही कहा कि 2013 के आखिर तक इसे देश के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा।
चिदम्बरम ने कहा कि सरकार का भोजन, उर्वरक और पेट्रोलियम उत्पाद के लिए नकद सब्सिडी देने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा, "इस चरण में भोजन, उर्वरक, डीजल और मिट्टी के तेल पर नकद सब्सिडी देने की कोई योजना नहीं है। इनमें मौजूदा व्यवस्था लागू रहेगी।"