पेटीएम (Paytm) का पहला ऑफलाइन 12.12 फेस्टिवल आज, मिल रही भारी छूट! (सांकेतिक फोटो)
खास बातें
- पेटीएम का 12.12 कैशफ्री फेस्टिवल आज
- इसके तहत दी जा रही है छूट और कैशबैक
- पेटीएम के देश में मौजूद 15 लाख ऑफलाइन स्टोर्स से ले सकते हैं फायदा
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बैन करने के ऐलान के बाद कैशलेस इकॉनमी की ओर सरकार कदम-दर-कदम बढ़ा रही है. इसके लिए डिजिटल पेमेंट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. पहले से ही मार्केट में सक्रिय पेटीएम को 8 नवंबर के बाद से जोरदार नफा हुआ है. इससे उत्साहित कंपनी ने अब 12.12 कैशफ्री फेस्टिवल पेश किया है जिसका मकसद ऑफलाइन खरीददारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने का है.
कंपनी इसे अपना पहला ऑफलाइन शॉपिंग फेस्टिवल कह रही है. कंपनी देश में अपने 15 लाख ऑफलाइन स्टोर्स पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिए किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट्स पर कई तरह के ऑफर पेश कर रही है, जिनमें 100 फीसदी तक कैशबैक भी शामिल है. पेटीएम का बिग बाजार, पेंटालून, हेरीटेज फ्रेश, पीटर इंग्लैंड, ऐलेन सोली, क्रोमा, द मोबाइल स्टोर, बर्गर किंग और पित्जा हट जैसी कंपनियों के साथ टाई-अप है.
--- ---- ---- -----
नकद की दिक्कत है? परेशान न हों, इन मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करें
नोटबंदी से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने और वीडियो देखें, यहां
--- ---- ---- -----
इन ऑफर्स को अवेल करने के लिए उपभोक्ता को करना बस यह है कि इन जगहों से वे जो भी सामान खरीदें उसकी पेमेंट पेटीएम के मार्फत करें. पिछले दिनों पेटीएम के सीआईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करके कहा था- पेटीएम भारत में 12:12 पर एक सालाना परंपरा की शुरुआत करने जा रहा है. जाइए खूब शॉपिंग करिए और बढ़िया ऑफर्स लीजिए. विजय शेखर शर्मा ने इस फेस्टिवल की घोषणा करते हुए कहा- मोबाइल पेमेंट और वाणिज्य की ताकत के उत्सव के तौर पर 12/12 कैशफ्री फेस्टिवल शुरू किया गया है.
इसी के साथ बता दें कि पेटीएम ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल एप्लिकेशन पर नए 'एप्स पासवर्ड' सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. यह पेटीएम उपयोगकर्ता को सुरक्षित पिन, पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट स्थापित करने में सक्षम बनाएगा, जिससे उनके पेटीएम वॉलेट में संग्रहित पैसे को सुरक्षित रखा जा सके, भले ही उसके मालिक का फोन खो जाए या गुम हो जाए. यह एप्लिकेशन पासवर्ड सुविधा वर्तमान में नवीनतम एंड्रॉयड एप में उपलब्ध है. उपयोगकर्ता 'सेटिंग' मेनू में 'सुरक्षा' विकल्प का उपयोग करके उनके फोन का डिफॉल्ट एंड्रॉयड सुरक्षा पासवर्ड सेट कर सकते हैं. उसके बाद वे किसी पिन, पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट से उनके फोन की रक्षा करना चुन सकते हैं.
(न्यूज एजेंसियों से भी इनपुट)