यह ख़बर 01 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जुलाई में भी थमी रही कार बाजार की रफ्तार

खास बातें

  • देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै तथा टाटा मोटर्स की जुलाई माह में बिक्री का आंकड़ा पिछले साल के इसी माह की तुलना में नीचे आ गया है।
नई दिल्ली:

घरेलू कार बाजार में मंदी का सिलसिला कायम है। देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै तथा टाटा मोटर्स की जुलाई माह में बिक्री का आंकड़ा पिछले साल के इसी माह की तुलना में नीचे आ गया है। वहीं दूसरी ओर जनरल मोटर्स इंडिया, टोयोटा किलरेस्कर मोटर, फोड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री की रफ्तार बढ़ी है। हालांकि माह के दौरान दोपहिया कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है। इस साल जुलाई में देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया की बिक्री में 26.20 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं हुंदै मोटर की घरेलू बिक्री में 11 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स की बिक्री में 38.30 प्रतिशत की गिरावट आई। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में मारुति ने घरेलू बाजार में 66,504 कारें बेचीं, जबकि कंपनी ने जुलाई, 2010 में 90,114 कारें बेची थीं। कंपनी ने कहा है कि खराब बाजार स्थिति तथा हैचबैक स्विफ्ट का उत्पादन न होने की वजह से उसकी बिक्री घटी है। कंपनी जल्द ही स्विफ्ट का नया संस्करण उतारने वाली है। माह के दौरान हुंदै मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री घटकर 25,642 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 28,811 इकाई रही थी। वहीं टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन बिक्री घटकर 17,192 इकाई पर आ गई, जो पिछले साल के इसी माह में 27,865 इकाई रही थी। जुलाई में कंपनी के बहुचर्चित माडल नैनो की बिक्री 64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,260 इकाई रह गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com