यह ख़बर 01 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महंगाई की मार के चलते कारों की बिक्री घटी

खास बातें

  • बैंकों का महंगा होता कर्ज और पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम का असर वाहन कंपनियों की बिक्री पर दिखना शुरू हो गया है।
नई दिल्ली:

बैंकों का महंगा होता कर्ज और पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम का असर वाहन कंपनियों की बिक्री पर दिखना शुरू हो गया है। जून में कारों के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी। इस दौरान कई बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में तो गिरावट दर्ज की गई। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून महीने में कुल बिक्री 8.8 प्रतिशत घटकर 80,298 कारों पर आ गई जबकि बीते साल जून में कंपनी ने 88,091 कारें बेची थीं। वहीं दूसरी ओर, दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो होंडा की बिक्री जून, 2011 में 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5,12,244 वाहनों की रही। कंपनी ने बीते साल जून में 4,26,454 दोपहिया बेचे थे। टीवीएस के दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,78,633 वाहनों की रही। बीते साल जून में कंपनी ने 1,56,685 वाहनों की बिक्री की थी। आलोच्य माह में दोपहिया वाहन बनाने वाली इंडिया यामाहा मोटर की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 36,595 वाहनों की रही। कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 13.6 प्रतिशत बढ़कर 52,531 कारों की रही। कंपनी ने जून, 2010 में 46,253 कारें बेची थीं। इस दौरान घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की कारों की कुल बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 21,993 कारों की रही जबकि बीते साल जून में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स ने कुल 27,811 कारें बेची थीं। समीक्षाधीन माह में टाटा नैनो की बिक्री 29 प्रतिशत घटकर 5,451 कारों की रही।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com