Aman Gupta At Cannes 2023: कान फिल्म फेस्टिवल के रेट कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय बिजनेसमैन बनने के बाद अमन गुप्ता सातवें आसमान पर हैं.
नई दिल्ली: Aman Gupta Cannes 2023: इन दिनों दुनियाभर में 'कान फिल्म फेस्टिवल 2023' (Cannes Film Festival 2023) का जलवा है. वहीं, कान का रेड कार्पेट (Cannes 2023 Red Carpet) हर जगह सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड BoAt के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने Cannes के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. Shark Tank India के फेमस जज अमन गुप्ता ने पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी पत्नी प्रिया डागर के संग शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह कान के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले इंडियन एंटरप्रेन्योर बन गए है.
जी हां, अमन गुप्ता पहले ऐसे भारतीय बिजनेसमैन हैं, जिन्हें कान फिल्म फेस्टिवल (Aman Gupta Debut At Cannes) में भाग लेने का मौका मिला है. उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर इस प्राउड मोमेंट को लेकर कई फोटो और वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने काफी इमोशनल कैप्शन लिखा है.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले एंटरप्रेन्योर बनकर प्राउड फील हो रहा है. आप कभी-कभी सपना देखते हैं और आपका वो सपना सच हो जाता है. कभी-कभी आपको भी नहीं पता होता है कि भगवान ने आपके लिए क्या सोच रखा है. मैंने कभी भी यह सपना नहीं देखा था, लेकिन इसे जीना मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत एहसास है. थैंक्यू गॉड. थैंक्यू लाइफ."
इसके आगे अमन गुप्ता ने कहा कि मैने हमेशा इस रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय या अन्य सेलेब्स को वॉक करते देखा था. लेकिन यह कभी नहीं सोचा था मुझे भी यह मौका मिलेगा. अगर मैं यह कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं.
इस पोस्ट से साफ इलक रहा है कि कान फिल्म फेस्टिवल के रेट कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय बिजनेसमैन बनने के बाद अमन गुप्ता सातवें आसमान पर हैं.