BSNL के पोस्टपेड ग्राहकों को अब मिलेगा 6 गुना अधिक डाटा

बीएसएनएल ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी बेहतरीन ऑफर लाएगी.

BSNL के पोस्टपेड ग्राहकों को अब मिलेगा 6 गुना अधिक डाटा

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल सभी मौजूदा पोस्टपेड प्लानों पर ग्राहकों को 1 जुलाई से 6 गुना अधिक डाटा उपलब्ध कराएगी. यह उसका निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से बढ़ती प्रतिस्पर्धा से निबटने का प्रयास है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी बेहतरीन ऑफर लाएगी.

अभी उसने 1 जुलाई से अपनी पोस्टपेड सेवाओं के प्लान पर छह गुना अधिक डाटा देने की पेशकश की है. कंपनी ने कहा कि 'प्लान-99' के ग्राहकों को अब 250 मेगाबाइट (पहले कुछ नहीं) और 'प्लान-225' के ग्राहकों को एक गीगाबाइट (पहले 200 मेगाबाइट) डाटा मिलेगा.

इसी तरह 'प्लान-799' के ग्राहकों को अब तीन गीगाबाइट की जगह 10 गीगाबाइट डाटा के साथ असीमित मुफ्त कॉल की भी सुविधा मिलेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com