यह ख़बर 26 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गरीबी उन्मूलन में भारत ने अच्छी प्रगति की : ब्रिटेन

खास बातें

  • ब्रिटेन ने कहा है कि भारत गरीबी उन्मूलन के मामले में ‘अच्छी प्रगति’ कर रहा है। इसके साथ ही ब्रिटेन ने उन क्षेत्रों को चिन्हित किया है जहां तीन राज्यों में ब्रिटेन के अनुदान से बदलाव आया है।
लंदन:

ब्रिटेन ने कहा है कि भारत गरीबी उन्मूलन के मामले में ‘अच्छी प्रगति’ कर रहा है। इसके साथ ही ब्रिटेन ने उन क्षेत्रों को चिन्हित किया है जहां तीन राज्यों में ब्रिटेन के अनुदान से बदलाव आया है।

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग की सालाना रपट में कहा गया है कि 2011-12 के दौरान ब्रिटेन ने भारत में 26.84 करोड़ पौंड खर्च किए। यह रपट कल जारी की गई।

रपट के अनुसार इस अनुदान का सबसे बड़ा हिस्सा (29.9 प्रतिशत) शिक्षा पर खर्च किया गया। रपट में भारत को ब्रिटेन के अनुदान में संभावित बदलाव के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जिस पर पिछले कुछ समय से काफी बहस हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रपट में कहा गया है कि 2011-12 के दौरान विभाग का पोषण कार्य्रकम ओड़िशा, बिहार व मध्यप्रदेश में 18 लाख बच्चों व महिलाओं तक पहुंचा।