एयरटेल ने दिल्ली-NCR में शुरू किया 4जी का ट्रायल

एयरटेल ने दिल्ली-NCR में  शुरू किया 4जी का ट्रायल

नई दिल्ली:

भारती एयरटेल ने दिल्ली एनसीआर में परीक्षण पेशकश के तहत 4जी सेवाओं का परीक्षण शुरू कर दिया। उपभोक्ता 3जी की कीमत पर ही मुफ्त में 4जी के लिए अपग्रेड कर सकते हैं।

एयरटेल ने बयान में कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में एयरटेल की 4जी सेवाएं पहली ऐसी सेवाएं हैं, जिनमें एकीकृत एफडी व टीडी नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए उपभोक्ताओं को तेज 4जी अनुभव और शानदार नेटवर्क कवरेज मिलेगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने कहा है कि वह उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक को जुटाएगी और शुरुआती बाजार प्रतिक्रिया का इस्तेमाल अपने सेवाओं के अनुभव को मजबूत करने के लिए करेगी।