Bharti Airtel का तीसरी तिमाही का मुनाफा 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये हुआ

Bharti Airtel Q3 Results: कंपनी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय (Bharti Airtel Q3 earnings) भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई.

Bharti Airtel का तीसरी तिमाही का मुनाफा 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये हुआ

Bharti Airtel Q3 Results: हैं. इस तिमाही में एयरटेल की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपये रही है.'

नई दिल्ली:

Bharti Airtel Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने  मंगलवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय (Bharti Airtel Q3 earnings) भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई. यह वृद्धि कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो के बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है.

भारती एयरटेल ने बयान में कहा है कि इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट इनकम (एक्सेप्शनल चीजों के बाद) 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये रहा. वहीं यह एक्सेप्शनल चीजों से पहले नेट इनकम 147 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,994 करोड़ रुपये रहा.

भारती एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा कि कंपनी के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों ने एक और तिमाही में सतत और प्रतिस्पर्धी वृद्धि हासिल की है. विट्टल ने कहा, ‘‘गुणवत्ता वाले ग्राहक हासिल करने की हमारी रणनीति की वजह से हमने तिमाही के दौरान 64 लाख 4G कंज्यूमर जोड़े हैं. इस तिमाही में हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपये रही है. 'पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एआरपीयू 163 रुपये रहा था.

उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तक कंपनी की 5G सर्विस सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएंगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com