खास बातें
- भारती एयरटेल ने भारत में क्वालकॉम के ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस सौदे के लिए भारती ने प्रारंभ में 16.5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 922 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने भारत में क्वालकॉम के ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस सौदे के लिए भारती ने प्रारंभ में 16.5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 922 करोड़ रुपये का निवेश किया है। भारती एयरटेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक करार के तहत भारती एयरटेल ने क्वालकॉम एशिया पेसिफिक की भारतीय फर्मों में 49 फीसद हिस्सेदारी के लिए 16.5 करोड़ डॉलर का प्रारंभिक निवेश किया।
क्वालकॉम की फर्मों को जून, 2010 में आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और केरल में तीव्र गति की इंटरनेट सेवाओं के लिए बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम प्राप्त हुआ है। इसके लिए उसने 4,912.54 करोड़ रुपये (लगभग एक अरब डॉलर) का भुगतान किया था।
बयान में कहा गया है कि ताजा सौदा मुख्य रूप से ग्लोबल होल्डिंग कारपोरेशन और ट्यूलिप टेलीकाम की 26 फीसद इक्विटी हिस्सेदारी की खरीद और शेष उन इकाइयों के नए शेयरों की खरीद से किया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘व्यावसायिक परिचालन शुरू हो जाने के बाद कुछ शर्तों के साथ यह सौदा पूरा होगा। भारती 2014 के अंत तक भारत में क्वालकाम के पूरे बीडब्ल्यूए कारोबार को पूर्ण रूप से अपने हाथ में ले लेगी।’’ भारती एयरटेल के पास पहले ही चार सर्कलों में पंजाब, महाराष्ट्र, कोलकाता और कर्नाटक में बीडब्ल्यूए लाइसेंस है। इनमें से कोलकाता और कर्नाटक में यह सेवा शुरू की जा चुकी है।
भारती एयरटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल ने कहा, ‘‘यह भागीदारी भारती की राष्ट्रीय दूरसंचार क्षेत्र में पहुंच तथा क्वालकॉम की एलटीई टीडीडी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी स्थिति की मजबूती को जोड़ेगी। देश में ब्रॉडबैंड नेटवर्क पहले ही तैयार हो चुका है ऐसे में भारती भारतीय दूरसंचार क्रांति के अगले चरण की अगुवाई करेगी।’’