बीईएल को आकाश वेपन सिस्टम्स, अन्य से 5,900 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

बीईएल ने बयान में कहा कि उसे उन्नत आकाश हथियार प्रणाली की दो रेजिमेंट के लिए 3,914 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.

बीईएल को आकाश वेपन सिस्टम्स, अन्य से 5,900 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

प्रतीकात्मक तस्वीर.

मुंबई:

सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को 5,900 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इनमें से 3,914 करोड़ रुपये का ऑर्डर आकाश प्राइम वेपन सिस्टम से मिला है. बीईएल ने बयान में कहा कि उसे उन्नत आकाश हथियार प्रणाली की दो रेजिमेंट के लिए 3,914 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.

आकाश कम, मध्यम और ऊंचाई से आने वाले खतरों के खिलाफ कमजोर बिंदुओं/क्षेत्रों की रक्षा के लिए सभी मौसम के अनुकूल वायु-रक्षा हथियार प्रणाली है. इस प्रणाली में मोबाइल एप्लिकेशन के लिए उच्च गतिशीलता वाले वाहनों का उपयोग किया जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा बीईएल को 1,984 करोड़ रुपये मूल्य के अन्य ऑर्डर भी मिले हैं.