हुंदै मोटर की बिक्री मई में 16 प्रतिशत बढ़ी तो किया की तीन प्रतिशत

वाहन कंपनी किआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि मई माह में उसकी कुल थोक वाहन बिक्री तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 24,770 इकाई रही. कंपनी ने 15-20 मई तक देखभाल संबंधी कार्यों के कारण संयंत्र में काम बंद रखा था. कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे.

हुंदै मोटर की बिक्री मई में 16 प्रतिशत बढ़ी तो किया की तीन प्रतिशत

हुंदै की बिक्री बढ़ी.

नई दिल्ली:

हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री मई में 16.26 प्रतिशत बढ़कर 59,601 इकाई रही है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 51,263 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2022 में 42,293 इकाई रही थी. 

मई में कंपनी का निर्यात 22.63 प्रतिशत बढ़कर 11,000 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 8,970 इकाई था.

एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की मई मे बिक्री वृद्धि दो अंक में रही है. इसमें मुख्य योगदान एसयूवी क्रेटा और वेन्यू का रहा. उन्होंने कहा कि हाल में पेश वरना सेडान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

किआ इंडिया की बिक्री मई में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 24,770 इकाई पर

वाहन कंपनी किआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि मई माह में उसकी कुल थोक वाहन बिक्री तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 24,770 इकाई रही. कंपनी ने 15-20 मई तक देखभाल संबंधी कार्यों के कारण संयंत्र में काम बंद रखा था. कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे.

6m4v8548

कंपनी की मई, 2023 में कुल घरेलू बिक्री 18,766 इकाई रही जबकि उसने 6,004 वाहनों का निर्यात किया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किआ के सोनेट मॉडल की बिक्री मई में 8,251 इकाई रही, जबकि सेल्टोस की 4,065 और केरेंस की 6,367 इकाइयां बिकीं. कंपनी ने मई में इलेक्ट्रिक वाहन ईवी6 की 83 इकाइयां बेचीं.