यह ख़बर 21 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

यूरोजोन में ग्रीस ऋण योजना पर सहमति

खास बातें

  • योजना में ग्रीस के कर्ज को घटाकर 2020 तक उसके सकल घरेलू उत्पाद के 120.5 फीसदी तक लाने के लिए विभिन्न उपायों पर सहमति बनी।
ब्रसेल्स:

यूरोजोन के वित्त मंत्रियों के बीच मंगलवार को ग्रीस ऋण योजना पर सहमति कायम हो गई। योजना में ग्रीस के कर्ज को घटाकर 2020 तक उसके सकल घरेलू उत्पाद के 120.5 फीसदी तक लाने के लिए विभिन्न उपायों पर सहमति बनी।

यूरोजोन के अधिकारियों ने कहा कि नई योजना के तहत ग्रीस को अतिरिक्त 130 अरब यूरो का कर्ज मिलेगा, ताकि मार्च में परिपक्व होने वाले पुराने कर्ज का भुगतान किया जा सके। बैठक लगभग 12 घंटे चली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यूरोजोन के अधिकारियों ने पहले ही सहमति हो जाने के संकेत दिए थे, क्योंकि एथेंस ने कर्जदाताओं की शर्तो को मान लिया था।

यूरो समूह के प्रमुख जीन-क्लाउडी जंकर ने संवाददाताओं से कहा था कि ग्रीस ने हमारी अधिकतर मांगों को मान लिया है। हमें आज ही फैसला लेना होगा। अब समय बहुत कम है। जंकर लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री भी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैठक सोमवार से मंगलवार सुबह तक चली।