एक्सिस बैंक के अनुमान से कमजोर नतीजे आने के बाद शेयर 7 फीसदी टूटे

एक्सिस बैंक के अनुमान से कमजोर नतीजे आने के बाद शेयर 7 फीसदी टूटे

प्रतीकात्मक तस्वीर

मंगलवार की शाम एक्सिस बैंक की ओर से अनुमान से कमजोर नतीजे पेश करने के बाद बुधवार के सत्र में बैंक का शेयर करीब 7 फीसदी टूट गया. शुरुआती मिनटों में ही भारी बिकवाली के चलते एक्सिस बैंक के शेयर ने 490 रुपए का निचला स्तर छुआ. करीब 9:30 बजे एक्सिस बैंक का शेयर 6.72 फीसदी की गिरावट के साथ 493 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

वित्त वर्ष 2016-2017 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 83.1 फीसदी घटकर 319 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 1915.6 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 11.1 फीसदी बढ़कर 4514 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4062 करोड़ रुपये रही थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com