मुंबई: देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने कर्ज की ब्याज दरों को 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया है। इस तरह एक्सिस बैंक की ब्याज दर भी अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों के समान हो गई है।
अपनी पहली सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) की 31 मार्च को घोषणा करते हुए बैंक ने अपनी एक दिन के ऋण की दर या ओवरनाइट रेट को 9.10 प्रतिशत पर तय किया था।
बैंक ने बयान में कहा कि अब इसे घटाकर 8.95 प्रतिशत किया गया है। नई दर 18 अप्रैल से प्रभावी होगी। फिलहाल एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर 8.95 प्रतिशत है। इसकी माह में एक बार समीक्षा की जाएगी। एमसीएलआर को लागू करने के बाद यह बैंक की पहली समीक्षा थी।
एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा ने कहा, 'एमसीएलआर व्यवस्था से मौद्रिक नीति में बदलाव को अधिक प्रभावी तरीके से स्थानांतरित किया जा सकेगा।' बैंक ने एक माह की अवधि के लिए अपनी दर को 9.20 प्रतिशत से घटाकर 9.05 प्रतिशत किया है। वहीं तीन महीने के लिए इसे 9.40 प्रतिशत से 9.25 किया गया है। तीन साल की दरों को 9.65 प्रतिशत से 9.50 प्रतिशत किया गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)