खास बातें
- दुर्घटना बीमा दावों का निपटान करने के लिए बीमा कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन पूल को मार्च, 2012 से खत्म कर दिया जाएगा...
New Delhi: दुर्घटना बीमा दावों का निपटान करने के लिए बीमा कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन पूल को मार्च, 2012 से खत्म कर दिया जाएगा, जिससे अप्रैल, 2012 से वाहन बीमा प्रीमियम 20 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। बीमा नियामक इरडा ने कहा है कि प्राधिकरण मौजूदा भारतीय वाहन थर्ड पार्टी पूल प्रणाली को 31 मार्च, 2012 से खत्म करने का आदेश देता है। नियामक ने कहा, जिन साधारण बीमा कंपनियों ने पॉलिसी जारी की है, उन पर भी दुर्घटना दावों का निपटान करने की जिम्मेदारी होगी। विश्लेषकों के मुताबिक, फंड पूल प्रणाली खत्म किए जाने से मोटर बीमा प्रीमियम बढ़ेगा। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के सीईओ अमरनाथ अनंतनारायणन ने कहा, बुरे जोखिम के लिए कीमतें बढ़ेंगी और अच्छे जोखिम का लाभ कम कीमत के रूप में ग्राहकों को मिलेगा। लेकिन, कुल मिलाकर मुझे दीर्घकाल में प्रीमियम 20 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ भार्गव दास गुप्ता ने कहा, पूल का मूल्य निर्धारण अभी अपर्याप्त है। इसे खत्म किए जाने से और पारदर्शिता आएगी। उल्लेखनीय है कि वाणिज्यिक वाहनों के लिए थर्ड पार्टी जोखिम कवर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 2007 की शुरुआत में इस पूल का गठन किया गया था।