नई दिल्ली: उद्योग जगत से जुड़ी अहम संस्था Assocham ने कहा है कि मोदी सरकार बचकर काम करने और जोखिम न लेने की रणनीति के तहत काम कर रही है और इससे सड़क, बंदरगाह और बिजली जैसे बुनियादी सेक्टर्स के कई प्रोजेक्ट्स लटके हुए हैं।
Assocham की रिपोर्ट में ये तो कहा गया है कि भ्रष्टाचार के मामले में मोदी सरकार अब तक बेदाग है लेकिन सरकारी अफ़सरों, बैंकर्स और सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े अधिकारियों के मन में ये धारणा बन गई है कि उन पर लगातार नज़र रखी जा रही है और इस सोच ने परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के मामले में समस्याएं खड़ी कर दी हैं।