यह ख़बर 07 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गलत दावे करने वाले 55 विज्ञापनों पर नियामक की निगाह

खास बातें

  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने मई में विभिन्न कंपनियों और ब्रांडों के 55 ऐसे विज्ञापनों की पहचान की है जिनमें संभवत: गुमराह करने वाले दावे किए गए हैं।
नई दिल्ली:

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने मई में विभिन्न कंपनियों और ब्रांडों के 55 ऐसे विज्ञापनों की पहचान की है जिनमें संभवत: गुमराह करने वाले दावे किए गए हैं।

इन विज्ञापनों की पहचान परिषद की राष्ट्रीय विज्ञापन निगरानी सेवा ने की है। निगरानी सेवा का गठन कंपनियों को गलत दावे वाले विज्ञापन पेश करने से रोकने के लिए किया गया है।

एएससीआई ने कहा, ‘‘गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर अंकुश के लिए गठित नैम्स ने मई में प्रिंट मीडिया में 40 और टीवी पर आने वाले 15 ऐसे विज्ञापनों की पहचान की है, जिनमें संभवत: गलत दावे किए गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एएससीआई के महासचिव एलन कोलाको ने कहा कि उपभोक्ता शिकायत परिषद अगले महीने इन विज्ञापनों की समीक्षा करेगी। हालांकि इन विज्ञापनदाताओं के नाम का खुलासा एएससीआई ने नहीं किया है। कोलको ने कहा कि हमने ऐसे विज्ञापन देने वाली कंपनियों से उनके दावों के समर्थन में प्रमाण मांगे हैं।