यह ख़बर 16 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईएमएफ के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन को गुरुवार को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) नियुक्त किया गया।

मुख्य आर्थिक सलाहकार का कार्यभार संभालने के बाद सुब्रमण्यन ने कहा, 'भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिए दो बड़ी चीजें वृहद आर्थिक स्थिरता व निवेश व वृद्धि का माहौल बनाना है। समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए अवसरों का सृजन किया जाना चाहिए और किसी को भी इस प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए।'

भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद के छात्र रह चुके सुब्रमण्यन ऐसे समय वित्त मंत्रालय में आए हैं जबकि सरकार ने 2015-16 के बजट के लिए कामकाज शुरू कर दिया है।

यह नरेंद्र मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। पिछले साल सितंबर में रघुराम राजन को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाए जाने के बाद से सीईए का पद रिक्त था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंट स्टीफंस कालेज से स्नातक सुब्रमण्यन भारत सरकार को विभिन्न क्षमताओं में सलाह देते रहे हैं। वह जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रहे हैं।