30 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकता है नकदी निकासी सीमा पर अंकुश? जेटली ने बैंकरों के साथ बैठक की

30 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकता है नकदी निकासी सीमा पर अंकुश? जेटली ने बैंकरों के साथ बैठक की

अरुण जेटली ने बैंकरों के साथ बैठक की (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकरों के साथ बैठक में नोटबंदी के बाद की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में आईबीए के प्रमुख तथा भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.

यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि नकदी निकासी की सीमा पर अंकुश की आखिरी तारीख 30 दिसंबर नजदीक आ रही है. साथ ही यह पुराने नोट जमा कराने की भी अंतिम तारीख है.

समझा जाता है कि बैठक में इसकी वजह से रिण गतिविधियों पर प्रभाव, डूबे कर्ज तथा आमदनी की स्थिति की भी समीक्षा की गई. साथ ही बैंकों से नकदी इधर उधर किए जाने तथा अन्य अनियमितताओं की भी चर्चा हुई. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) बैंकों का संगठन है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com